दिल्ली : लोगों की खून-पसीने की कमाई को लेकर चंपत हुई डिजिटल मार्केटिंग कंपनी socialtrade.biz के मालिक अनुभव मित्तल के नेताओं के साथ भी संबंध होने की बात सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अनुभव मित्तल की फोटो सामने आई है जो कि तेजी से वायरल हो रही है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ नटवरलाल का फोटो
बताया जाता है लोगों को अपनी ओर आ कृषि त करने के लिए तमाम तरह के हथकंडे इस्तेमाल करता था. वह बड़े नेताओं और सेलेब्रिटी से मिलकर उनके साथ फोटो और वीडियो बनवाकर वायरल करता था. उसके ऐसे ही फोटो गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भी कई नेताओें के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड़ करता था.
2012 से लेकर 2015 के बीच सिर्फ 3-4 लाख रूपये लगाकर काम शुरु
एसटीएफ के मुताबिक अनुभव मित्तल ने साल 2011 में ग्रेटर नोएडा के एक संस्थान से कम्पयूटर साइंस से बीटेक किया. इसके बाद ablaze info solutions के नाम से एक कंपनी खोली. 2012 से लेकर 2015 के बीच सिर्फ 3-4 लाख रूपये लगाकर काम शुरु किया. इसके बाद अगस्त 2015 में socialtrade.biz के नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया. मेंबर को जोड़ने के लिए रुपये तय किये गए.
देखते ही देखते तकरीबन 7 लाख लोग इस कंपनी से जुड गए
जब ये स्कीम शुरु की गई तो शुरूआत में कुछ लोगों को पैसे वापस भी किये गए. जब लोगों के पास पैसे वापस आने लगे तो लोगों को लगा कि कंपनी फ्रॉड नहीं है. अब लोगों ने अपने जानने वालों को इस स्कीम के बारे में बताना शुरु किया. देखते ही देखते तकरीबन 7 लाख लोग इस कंपनी से जुड गए. शुरु में सबके पास पैसे आये. लेकिन धीरे-धीरे पैसे आने का सिलसिला बंद होने लगा.
रुपये के आधार पर लाइक तय किये गए
5750 रुपये देने पर 25 लाइक
11500 रुपये देने पर 50 लाइक
28750 रुपये देने पर 75 लाइक
57500 रुपये देने पर 125 लाइक
साल 2016 में ये टर्नओवर 37 अरब रुपये तक पहुंच गया
जब जांच की गई तो पता चला कि जो पेज लॉगिन के लिए दिया जाता था यो तो वो गलत यूआरएल होते थे या फिर आपस में मेंबर्स को ही एक दूसरे को लाइक करवा दिया जाता था. साल 2011 में कंपनी का सालाना टर्नओवर मात्र 1 लाख रुपये था और साल 2016 में ये टर्नओवर 37 अरब रुपये तक पहुंच गया. एसटीएफ के मुताबिक जब इस मामले की जांच चल रही थी तब ये बात अनुभव और कंपनी के बाकी मेंबर को भी इसकी भनक लग गई थी.
रातों रात 3000 करोड़ रुपये एकाउंट से शिफ्ट किये गए
इसी कारण रातों रात 3000 करोड़ रुपये एकाउंट से शिफ्ट कर दिए गए. पुलिस ने जांच में ये पाया है कि इस कंपनी की बड़े-बड़े होटल में कॉन्फेंस होती थी. वहां बॉलिवुड की कुछ हस्तियां भी शिरकत करती थी. इतना ही नहीं एक फोटो में तो अनुभव गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी नजर आ रहा है. अनुभव का एक फ्लैट 7 करोड़ रुपये का है और दूसरा 5 करोड का. पुलिस को इसके पास कई लग्जरी गाडियां भी मिली है. फिलहाल यूपी एसटीएफ ने 524 करोड़ रुपये जो इसके एकाउंट में मिले है उसे सीज करवाने के लिए लेटर लिखा है.
महंगी कारों का शौकीन था अनुभव मित्तल
अनुभव महंगी कारों का शौकीन है. उसके पास से एसटीएफ ने ऑडी, स्कोडा और मर्सिडीज जैसी कारें बरामद की हैं. अनुभव का जेपी ग्रींस में पांच करोड़ रुपये का एक फ्लैट भी है. अपने बिजनेस प्रमोशन के लिए अनुभव बड़े नेताओं और मंत्रियों से मिलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करता था.
सनी लियोनी के साथ मनाया जन्मदिन
एसएटीएफ के अनुसार ग्रेनो के एक होटल में सोशल ट्रेड फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड अनुभव मित्तल ने अपना जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी और अमीषा पटेल भी मौजूद थीं. यह फोटो एसटीएफ ने ही मुहैया कराया है. एसटीएफ ने देशभर के 6.30 लाख लोगों से सोशल ट्रेड के नाम पर 3700 करोड़ रुपये ठगने वाली कंपनी का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ का कहना है कि एब्लेज इंफो सॉल्यूशंस नाम की कंपनी सेक्टर-63 में अपना ऑफिस संचालित कर रही थी.