नई दिल्ली : फेसबुक का रेवेन्यू चौथे क्वाटर में रिकॉर्ड स्तर पहुँच गया। फेसबुक के आंकड़ों की माने तो उसने उसने चौथे क्वाटर में 8 .81 अरब डॉलर का रेवेन्यू प्राप्त किया। इसमें से फेसबुक ने 1.35 अरब डॉलर एशिया से प्राप्त किये।
जबकि पिछले फेसबुक का कुल रेवेन्यू 5.84 अरब डॉलर रहा था। 31 दिसंबर को ख़त्म हुए क्वाटर में फेसबुक ने बताया कि उसका कुल प्रॉफिट 3.57 अरब डॉलर रहा।
क्या है एशिया में ग्रोथ का कारण
फेसबुक ने बताया कि एशिया में उसकी ग्रोथ का प्रमुख भारत रहा जहाँ रिलायंस के फ्री इन्टरनेट के कारण यह सम्भव हो सका। फेसबुक ने कहा कि इसके कारण भारत हमारे लिए सबसे बड़ा ग्रोथ मार्किट बन गया है।
फेसबुक ने बताया कि चौथे क्वाटर तक भारत में उसके एक्टिव यूजर 16.5 करोड़ थे जो कि अमेरिका के बाद सबसे आंकड़ा है। फ़ेसबुक के पूरे एशिया में 39.6 करोड़ यूजर्स हैं।