नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर अहम जाता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अभी अनुभव लेने और सीखने की जरूरत है और उन्हें बड़ों से सीखना चाहिए। शिवपाल ने कहा कि अखिलेश को मुझसे भी सीखना चाहिए।
एक टीवी कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने कहा कि मैं भी यूपी में कई अहम पदों पर रहा हूं। शिवपाल यादव ने कहा कि 'मैंने भी यूपी में कई अहम मंत्रालय संभाले हैं और बहुत सारा किया है, मैंने यूपी में अवैध काम करने वालों के खिलाफ बाकायदा अभियान भी चला रखे हैं। शिवपाल ने कहा कि अखिलेश के साथ भी कई ऐसे मंत्री बैठे रहते जो कुछ काम-धाम भी नहीं करते हैं।
शिवपाल यादव ने कहा मैंने राजस्व मंत्रालय और सिंचाई मंत्रालय में भी बहुत काम किया है। शिवपाल यादव ने कहा मैं आज जहाँ तक भी पहुंचा हूँ वह नेता जी के कारण हूँ और मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं कभी विधायक का चुनाव भी लड़ूंगा। इससे पहले अखिलेश यादव ने भी कहा कि उन्हें रातों रात अध्यक्ष पद से हटाने से उन्हें भी दुख हुआ।
वहीँ मुलायम सिंह यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अखिलेश यादव द्वारा हटाये गए खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को वापस लाया जायेगा और गायत्री प्रजापति की बर्खास्तगी रद्द कर दी जाएगी। मुलायम सिंह ने सवाल किया कि क्या अखिलेश मेरी बात नहीं मानेंगे। अगर अब मुलायम सिंह यादव अखिलेश के फैसले को पलटकर यूपी में भ्रष्टाचार में फंसे गायत्री प्रजापति को वापस लाते हैं तो अखिलेश यादव के लिए यह सबसे बड़ा झटका होगा।