बिजनौर: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई. कथित रूप से कुछ लोगों द्वारा एक लड़की से छेड़छाड़ के बाद हिंसा भड़क उठी.
हिंसा के दौरान गोलियां भी चली जिसमें 3 लोगों की जान चली गई. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है. उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख जावीद अहमद ने एनडीटीवी को बताया, 'कुछ लोगों ने बिना कारण ही गोली चला दी.
कुछ पीड़ितों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है.