देहरादून: उत्तराखंड के चमोली ज़िले में अभ्यास के दौरान बुधवार को भारतीय वायु सेना का MI17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसके बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई. राहत की बात यह है कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
22 जवानों थे सवार
दरअसल जिस वक़्त हेलीकॉप्टर चमोली ज़िले में माना के करीब घसटोली हेलीपैड से उड़ान भर रहा था, उसी दौरान अचानक यह हादसा हो गया. इस हेलीकॉप्टर में एयरफोर्स के 2 पायलट, 2 ऑफिसर और सेना के 2 जेसीओ तथा 16 जवान सवार थे. यह हादसा बुधवार सुबह आर्मी के अभ्यास के दौरान चीन के बॉर्डर के पास हुआ.
एक हफ्ते से चल रहा है अभ्यास
सेना और एयरफोर्स एक हफ़्ते से चीन बॉर्डर के पास अभ्यास चल रहा था। यह हादसा नियमित अभ्यास के ही दौरान हुआ है हालांकि घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं. इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कुमाऊं रेजीमेंट कर ही थी.