दिल्ली : रियो पैरालिम्पिक 2016 में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा करने वाली खिलाड़ी दीपा मलिक ने टाटा-सिया द्वारा संचालित विस्तारा एयरलाइन कर्मियों पर कठोर व्यवहार करने का आरोप लगाया, और दीपा के आरोप के फौरन बाद एयरलाइन ने लेटर जारी कर माफी मांगी है.
गुरूग्राम की रहने वाली दीपा मंगलवार को सचिन तेंडुलकर और रीतिक रोशन के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत करेन के लिए मुंबई में थी. लौटते समय दोपहर 3.35 पर उनकी फ्लाइट थी. लेकिन यह लेट हो गई.
दीपा के मुताबिक वह अपनी को मां को फोन कर फ्लाइट लेट होने की जानकारी दे रहीं थीं. इस दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई. दीपा ने ट्वीट कर बताया, 'व्हील चेयर हैंडलिंग भी बहुत खराब है. ये लोग सीट से केबिन चेयर पर शिफ्ट करने का तरीका भी नहीं जानते. पूरा स्टाफ खड़े होकर 10 मिनट तक एक दूसरे को देखता रहता है.'
घटना बुधवार को हुई, जब दीपा विस्तारा की मुंबई-दिल्ली उड़ान 'यूके902' से जा रही थीं. उन्होंने एयरलाइन से यह भी शिकायत की कि एयरलाइन के कर्मचारी व्हीलचेयर पर जाने वाले यात्रियों की समुचित देखभाल नहीं करते.
एयरलाइन को दीपा ने लिखित में शिकायत दी और फिर ट्विटर के ज़रिये एयरलाइन से कहा कि वह दिव्यांगों का सम्मान करें. अपने ट्वीट में उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत को भी टैग किया. इसके बाद विस्तारा ने दीपा से माफी मांगी और कहा कि वह मामले की जांच कर रही है.
विस्तारा ने मांगी माफी
दीपा ने इसके बाद एयर विस्तारा को माफी मांगने और भविष्य में ऐसा नहीं होने देने का वादा करने के लिए धन्यवाद भी दिया.