नई दिल्लीः यूपी में पिछले दिनों मुलायम कुनबे में मची रार के बीच कराए गए सर्वे के नतीजे में मुलायम और शिवपाल को जनता ने खारिज कर दिया। अखिलेश यादव की छवि को लोगों ने सराहा और उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखने की हसरत जताई। सी वोटर की ओर से सूबे की कुल 403 विधानसभा सीटों के 11 हजार लोगों के बीच कराए गए इस सर्वे में 66.7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव को चुनना चाहेंगे। जबकि सिर्फ 19. 1 प्रतिशत लोगों ने मुलायम सिंह को अपनी पसंद बताई। उनसे सवाल हुआ था कि अगर मुलायम और अखिलेश के रूप मे दो सीएम दावेदार हों तो किसे पसंद करेंगे।
सवाल 2-अखिलेश और शिवपाल में कौन लोकप्रिय
सर्वे में चाचा शिवपाल सिंह यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच भी आम जनता के बीच लोकप्रियता परखने की कोशिश हुई। इसमें अखिलेश यादव को बंपर समर्थन मिला। उन्हें जहां 77.1 प्रतिशत लोगों ने लोकप्रिय बताया वहीं शिवपाल यादव को सिर्फ 6.9 प्रतिशत लोगों का साथ मिला। जबकि 16 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इस मसले पर कुछ कह नहीं सकते।
सवाल3-क्या अखिलेश सपा को आपराधिक छवि से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे
इस सवाल पर 38.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अखिलेश कोशिश कर रहे मगर सफल नहीं हो रहे। 24.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इस कोशिश में वे सफल दिख रहे हैं। 24.2 प्रतिशत ने कहा कि बस चुनावी मौसम में पैंतरा दिखा रहे हैं। वहीं 13.4 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे कोई राय नहीं रखते।
क्या अखिलेश को डीपी यादव और मुख्तार को पार्टी में लेना चाहिए
इस सवाल पर 60.7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हरगिज नहीं। 19.4 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां लेना चाहिए वहीं 19.9 प्रतिशत ने कहा वे कुछ नहीं बता सकते।
सपाई मतदाताओं में और ज्यादा लोकप्रिय हैं अखिलेश
सी वोटर ने सपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच अलग-अलग सर्वे कराया। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुए सर्वे में अखिलेश की लोकप्रियता 74.8 प्रतिशत है तो मुलायम की सिर्फ 18.8। वहीं शिवपाल के 4.6 के मुकाबले अखिलेश की पार्टी में लोकप्रियता 88.1 प्रतिशत है।