देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड में विश्व प्रसिद चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. लेकिन इसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि त्रिवेंद्र रावत सरकार यात्रा को लेकर गंभीर नहीं है. हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक़ यह सरकार पिछली सरकारों से ज़्यादा प्रयत्नशील और प्रगतिशील लग रही है.,
मुख्यमंत्री ने अब तक एक बार भी यात्रा से पहले वहां का दौरा नहीं किया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार को गंभीरता दिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा उत्तराखण्ड की जीवन रेखा है और ऐसे में सीएम को इसकी पूरी तैयारी का गंभीरता से जायजा लेना चाहिए.
अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) ओम प्रकाश ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही गंभीर है और चारोधामो मे पहुंचने वाले सभी भक्तों के लिए यात्रा मार्गो पर अतिरिक्त चिकित्सको की तैनानी कर दी गई है. इस बीच यात्रा मार्ग के सुरक्षित होने का संदेश देने के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस ने अनूठी पहल की है. 85 किमी की साइकिल यात्रा रुद्रप्रयाग से रवाना की गई है और इस यात्रा में स्वयं पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के साथ ही देहरादून साइकिल क्लब, पुलिस, स्थानीय लोग व सेना के जवान प्रतिभाग कर रहे हैं.
यात्रा का प्रथम पड़ाव गुप्तकाशी होगा व दूसरे दिन बाबा केदारनाथ के आधार षिविर गौरीकुण्ड में यात्रा पहुंचेगी. एडवेन्चर टूरिज्म को बड़ावा देने व केदारनाथ यात्रा के प्रति श्रद्वालुओं में सुरक्षा का भाव लाने के उदेश्य से आज रुद्रप्रयाग से साइकिल यात्रा शुरू हुई.