देहरादून: उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के द्वारा विकासनगर विधानसभा में ईवीएम से छेड़छाड़ के मामले में ईवीएम को सील करने के आदेश पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने खुशी ज़ाहिर की है। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईवीएम को लेकर जहां बीजेपी छेड़छाड़ न होने के दावे कर रही है वहीं हाईकोर्ट का ये डिसीजन पूरे देश के लिए चौंकाने वाला है।
इंदिरा हृदयेश ने हाईकोर्ट के आदेश के पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हाईकोर्ट का ऐसा आदेश कांग्रेस को काफी मजबूती देने वाला हैं। उन्होंने बताया कि विकासनगर की सभी ईवीएम को सील का नोटिस जारी किए गये हैं। इससे सबके सामने एक बड़े सच को उजागर किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व मंत्री नवप्रभात की यह याचिका दो माह से चल रही थी। उन्हें कोर्ट से न्याय की उम्मीद है।
सुकमा में हुए नक्सली हमले पर शोक जताते हुए इंदिरा हृदयेश ने कहा कि ये दुखद है और हम किसी भी तरह से उनके परिवारों में भरपाई नहीं कर पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि 2018 में राष्ट्रीय खेल की मेजवानी उत्तराखण्ड को करनी है ऐसे में खेल की सभी तैयारियों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा में वचन दिया है।