नई दिल्ली : सरकार द्वारा कालेधन पर किये गए वार के बाद देशभर के बैंकिंग सिस्टम में बड़ी रकम आने का अनुमान है। मंत्रालय को बैंकों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा नोट वापसी के फैसले के पहले चार दिनों में बैंकिंग सिस्टम में 500 और 1000 के नोटों से तकरीबन 3 लाख करोड़ रूपये आये। जबकि 50 हजार करोड़ लोगों एटीएम और बैंकों के जरिये निकाले गए। इन चार दिनों के दौरान बैंकों ने लगभग 21 करोड़ ट्रांजक्शन किये।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक़ व्यापार ियों के पास खुले पैसे नहीं होने के कारण उनकी बिक्री 70 फीसदी तक घटने के अनुमान हैं। बीते चार दिनों मर 25 टन सोना खरीदा गया। बीते चार दिनों में सोने की बिक्री औसत से तीन गुना से ज्यादा रही। देश के कई शहरों में तय सीमा से अधिक में सोना खरीदा जा रहा है। वहीँ मोबाइल हैण्ड सेट की बिक्री 90 फीसदी तक गिर गई है। इन चार दिनों में सबसे ज्यादा फायदा ई- वॉलेट कंपनियों को हुआ। जिस कारण एप डाउनलोड में दो गुना ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल डीजल की बात करें तो खुले पैसे की समस्या के चलते इसकी बिक्री में पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
रविवार को गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह अंत नहीं है। मेरे दिमाग में भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए और भी योजनाएं हैं। इसके बाद हम बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। पुराने नोट वापस लेने के बाद लोगों को हो रही परेशानी को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला देश की भलाई में लिया गया है।
उन्होंने देश के सारे काले धन को बाहर निकालने के लिए लोगों से केवल 50 दिन का समय देने का आग्रह किया।1मोदी ने कहा कि अगर आपको मेरी मंशा में खोट नजर आता है, तो मुङो सार्वजनिक रूप से फांसी पर चढ़ा दें। अगर किसी को दिक्कत होती है, तो मुङो पीड़ा होती है। मैं उनकी समस्या को समझता हूं। लेकिन यह केवल 50 दिन के लिए है। विपक्षी दलों की तिलमिलाहट पर प्रधानमंत्री बोले, ‘उन्होंने सोचा कि अगर वे मेरे बाल खींचेंगे तो मैं कुछ नहीं करूंगा। लेकिन आप मुङो जिंदा जला दें तो भी मैं डरने वाला नहीं।’ 1अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री कई बार भावुक हुए। उन्होंने कहा, ‘मुङो पता है कि कुछ ताकतें मेरे खिलाफ हैं, जो मुङो जीने नहीं देना चाहतीं।