नई दिल्ली: उसकी खूबसुरत अदाओं में कई लोग फंस गए। उसने लोगों को घर बुलाया और उन पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर उनसे लाखों रूपये ऐंठें। कहानी राजस्थान के पिलानी जिले की है। जिले के थाना इलाके के खेड़ला में रहने वाले मनोज नाम के युवक ने 10 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ।
कैसे करती थी ब्लैकमेल
पीड़ित मनोज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके मुताबिक दो युवतियों ने उसे किसी काम के बाहने घर में बुलाया और अंदर आने के बाद कहा पैसे दो नहीं तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा देंगे। मनोज ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं। जिस पर उन्होंने एक सादे कागज पर दस्तखत कराकर उसे छोड़ देने की बात की।
मांगे दो लाख रूपये
मनोज ने जैसे ही दस्तखत किए महिला ने दो लाख रुपए की मांग की। मनोज ने जैसे-तैसे करके उसे 50 हजार रुपए देकर अपनी जान बचाई। परन्तु मामला यहीं नहीं रुका। कुछ दिन बाद इन दोनों महिलाओं ने उसे फोन पर ब्लैकमेल किया। और धमकी दी कि यदि दो लाख रुपएनहीं दोगे तो मै थाने में जाकर तुम्हारे खिलाफ रेप का मामला दर्ज करा दूंगी। इस पर पीड़ित मनोज ने 10 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बनाया प्लान
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड किए। पुलिस के इशारे पर मनोज आरोपियों के बताए स्थान पर 50 हजार कैश और डेढ़ ला रुपए का चैक लेकर चला गया। बताए हुए स्थान पर सादी वर्दी में पहले से ही पुलिस मोजूद थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।