नई दिल्लीः उम्र महज चार साल है और पांच बार जेल जाने का रिकॉर्ड। जी हां यह सच है। इस मासूम को बिना किसी अपराध के बार-बार जेल जाना पड़ा है। आइए हम बताते हैं इसकी वजह।
मां के गुनाह की कीमत चुका रही मासूम
दरअसल चार साल की बच्ची की मां रेशमा ट्रेनों में चोरी करने वाले गैंग की सरगना है। उसे कई बार चोरी के आरोप में पुलिस ने जेल भेजा है। जब-जब पुलिस ने रेशमा को गिरफ्तार कर जेल भेजा, तब चार साल की मासूम बच्ची को भी जेल जाना पड़ता है। महज चार साल की उम्र में यह बच्ची अब तक पांच बार जेल का मुंह देख चुकी है।
जेल में दूसरे बच्चे को जन्म देगी रेशमा
इस समय फिर रेशमा चोरी के मामले में जेल में है। उसे पांच महीने का गर्भ है। ऐसे में अब जेल में ही वह बच्चे को जन्म देगी। पुलिस अफसर भी इस बाबत जेल के लिए नियुक्त चिकित्सकों को चेकअप करते रहने के लिए अलर्ट कर चुके हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने कई बार रेशमा को समझाया कि वह चोरी छोड़कर सुधर जाए। क्योंकि उसकी वजह से मासूम को भी जेल जाना पड़ता है। मगर वह सुधरने का नाम नहीं ले रही। हर बार पकड़े जाने पर बच्ची को लेकर जेल जाती है। रेशमा का कहना है कि पति संजू शराब के नशे में हमेशा रहता है, जिससे वह चोरी कर परिवार चलाती है।