लखनऊ : यूपी में 8 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होगा। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार सातवें चरण में भी सभी पार्टियों में करोड़पति और दागी उम्मीवारों की भरमार है। सातवें चरण में 6 राष्ट्रीय, 4 क्षेत्रीय और 77 गैर मान्यता प्राप्त दलों के साथ ही 136 निर्दलीय उम्मीदवार को मिला कुल 535 प्रत्याशी मैदान में हैं।
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार सातवें चरण में सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवारों को टिकट देने में समाजवादी पार्टी पहले स्थान पर है जबकि कांग्रेस इस मामले में दूसरे स्थान पर है। सातवें चरण में कुल मिलकर 22 प्रतिशत उम्मीदवारों पराप्राधिक मामले दर्ज हैं जिनमे से 18 प्रतिशत पर गंभीर मामले हैं।
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार कुल प्रत्याशियों में 25 फीसदी ऐसे हैं जो करोड़पति हैं बावजूद इसके 28% ने पैन का विवरण नहीं दिया है। सबसे ज्यादा करोड़पतियों को टिकट देने वाली बीएसपी के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 7.20 करोड़ है जबकि 5.63 करोड़ औसत संपत्ति के साथ बीजेपी दूसरे नंबर पर है।
कांग्रेस के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.73 करोड़ व उसकी सहयोगी सपा के उम्मीदवारों के पास 3.74 करोड़ की औसत संपत्ति है। सातवें चरण में 71 फीसदी उम्मीदवार 25 से 50 साल की उम्र के हैं । इस चरण में 9 फीसदी महिलाओं की ही दावेदारी है। प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार इस चरण में हैं जिनकी कुल औसत सम्पति 1.58 करोड़ करोड़ है।