shabd-logo

चर्ख़ा चला

11 अप्रैल 2022

59 बार देखा गया 59

वेदों का चर्ख़ा चला, सदियां गुज़रीं ।

लोग-बाग़ बसने लगे ।

फिर भी चलते रहे ।

गुफ़ायों से घर उठाये ।

भेड़ों से गायें रखीं ।

जंगल से बाग और उपवन तैयार किये ।

खुली ज़बां बंधने लगी ।

वैदिक से संवर दी भाषा संस्कृत हुई ।

नियम बने, शुद्ध रूप लाये गये,

अथवा जंगली सभ्य हुए वेशवास से ।

कड़े कोस ऐसे कटे ।

खोज हुई, सुख के साधन बढ़े-

जैसे उबटन से साबुन ।

वेदों के बाद जाति चार भागों में बंटी,

यही रामराज है ।

वाल्मीकि ने पहले वेदों की लीक छोड़ी

छन्दों में गीत रचे, मंत्रों को छोड़कर,

मानव को मान दिया,

धरती की प्यारी लड़की सीता के गाने गाये ।

कली ज्योति में खिली

मिट्टी से चढ़ती हुई ।

'वर्जिन स्वैल, 'गुड अर्थ', अब के परिणाम हैं ।

कृष्ण ने भी ज़मीं पकड़ी,

गोवर्धन को पुजाया;

मानव को, गायों और बैलों को मान दिया ।

हल को बलदेव ने हथियार बनाया,

कंधे पर डाले फिरे ।

खेती हरी-भरी हुई ।

यहां तक पहुंचते अभी दुनियां को देर है ।

5
रचनाएँ
नए पत्ते
0.0
राजे ने अपनी रखवाली की-सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला बड़ी-बड़ी फ़ौजें रखीं । चापलूस कितने सामन्त आए । मतलब की लकड़ी पकड़े हुए । पोथियों में जनता को बाँधे हुए
1

ख़ून की होली जो खेली

11 अप्रैल 2022
2
0
0

रँग गये जैसे पलाश; कुसुम किंशुक के, सुहाए, कोकनद के पाए प्राण, ख़ून की होली जो खेली । निकले क्या कोंपल लाल, फाग की आग लगी है, फागुन की टेढ़ी तान, ख़ून की होली जो खेली । खुल गई गीतों की रात

2

राजे ने अपनी रखवाली की

11 अप्रैल 2022
0
0
0

राजे ने अपनी रखवाली की; किला बनाकर रहा; बड़ी-बड़ी फ़ौजें रखीं । चापलूस कितने सामन्त आए । मतलब की लकड़ी पकड़े हुए । कितने ब्राह्मण आए पोथियों में जनता को बाँधे हुए । कवियों ने उसकी बहादुरी के गी

3

दग़ा की

11 अप्रैल 2022
0
0
0

चेहरा पीला पड़ा । रीढ़ झुकी । हाथ जोड़े । आंख का अन्धेरा बढ़ा । सैकड़ों सदियां गुज़रीं । बड़े-बड़े ऋषि आए, मुनि आए, कवि आए, तरह-तरह की वाणी जनता को दे गए । किसी ने कहा कि एक तीन हैं, किसी ने कहा कि तीन

4

झींगुर डटकर बोला

11 अप्रैल 2022
0
0
0

गांधीवादी आये, कांग्रेस मैन टेढ़े के; देर तक, गांधीवाद क्या है, समझाते रहे । देश की भक्ती से, निर्विरोध शक्ती से, राज अपना होगा; ज़मींदार, साहूकार अपने कहलाएंगे शासन की सत्ता हिल जाएगी; हिन्दू औ

5

चर्ख़ा चला

11 अप्रैल 2022
0
0
0

वेदों का चर्ख़ा चला, सदियां गुज़रीं । लोग-बाग़ बसने लगे । फिर भी चलते रहे । गुफ़ायों से घर उठाये । भेड़ों से गायें रखीं । जंगल से बाग और उपवन तैयार किये । खुली ज़बां बंधने लगी । वैदिक से संवर दी भाषा

---

किताब पढ़िए