दिल्ली : ये है वो 6 चेहरे, जो पिछले 3 दिन से दिल्ली मे ताबड़तोड़ बैठके करके BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर रहे है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की इस कोर टीम ने पार्टी के कई मठाधीशों को दरकिनार कर ऐसे उम्मीदवारों को चुना है. जो हर हाल मे उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतकर 15 साल बाद यूपी मे कमल को स्थापित कर सके.
पिछले 2 दिनों में इस टीम ने यूपी के चार फेज के उम्मीदवार फाइनल कर दिये. आज रात एक-एक कर फेज वाइस सभी उम्मादवारों की फाइनल लिस्ट जारी हो जायेगी. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में गृह मंत्री राजनाथ के बेटे पंकज सिंह का गाजियाबाद की साहिबाबाद से टिकट काट दिया गया है.
लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है पंकज सिंह को साहिबाबाद के बजाय नोएडा से मैदान मे उतारे जाने पर बिचार किया जा रहा है. राजनाथ भी चाहते है कि उनके बेटे पंकज सिंह चुनाव हर हाल मे जीते इसलिए साहिबाबाद के बाद नोएडा को ज्यादा सुरक्षित मान रहे है. जहां ठाकुर वोटर ज्यादा है जो कि निर्णायक हो सकते है.
पंकज को लेकर पिछले विधानसभा चुनाव में भी काफी विवाद हुआ था. साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में पंकज सिंह को पार्टी ने विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार बना लिया था, लेकिन पार्टी में विरोध के चलते पंकज ने अपना टिकट वापस कर दिया था. पंकज 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान गाजियाबाद से ही दावेदारी कर रहे थे. लेकिन वंशवाद के आरोपों के चलते उन्हें अपनी दावेदारी से पीछे हटना पड़ा था.