नई दिल्ली: ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड अपने चैनल से पाकिस्तान के कार्यक्रमों को बैन करने पर विचार कर रहा है। ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा ट्विट करके कहा ने कहा है कि ज़ी अपने 'Zindagi' चैनल पर आने वाले पाकिस्तानी कार्यक्रमों को बैन करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा, 'यूएन में मियां शरीफ का दुर्भाग्यपूर्ण रवैया।
डॉ. सुभाष चंद्रा के ट्विटस जिसके बाद से 'Zindagi' चैनल बंद हो सकता है या पाकिस्तान के कलाकारों की छुट्टी हो सकती है।
इससे पहले इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटों के भीतर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था |
भारत में काम करने वाले फेमस पाकिस्तानी कलाकारों में फवाद खान, माहिरा खान, गुलाम अली, राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं | माना जा रहा है कि आने वाले दिनों पाक कलाकारों का विरोध और ज्यादा बढ़ सकता है | इसी बीच पाकिस्तानी कलाकार हमजा अली अब्बासी ने भारत विरोधी बयान देकर तनाव बढ़ा दिया है | उनका कहना है कि वह 17 भारतीय शहीदों के लिए तब दुख मनाएंगे, जब भारतीय सेना कश्मीर में पिछले दो महीने में मारे गए 117 आम लोगों के लिए दुख मनाएगी |