नई दिल्ली : भारतीय टीवी चैनल्स पर कम ही इंटरव्यू देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब एक बड़े अंतरराष्ट्रीय चैनल पर इंटरव्यू देते दिखेंगे। मशहूर चैनल 'नेशनल जियोग्राफिक' के प्रोग्राम ‘इयर्स ऑफ़ लिविंग डेंजरसली’ में पीएम मोदी भाग लेंगे। इस शो को मशहूर अमेरिकी एंकर डेविड लेटरमैन होस्ट कर रहे हैं। नेशनल जियोग्राफिक चैनल एक बार ‘इयर्स ऑफ़ लिविंग डेंजरसली में जलवायु परिवर्तन पर डॉक्यूमेंट्री दिखा रही है।
शो में इस बार भारत में सौर उर्जा और भारतीयों को आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा हो रही है। इस शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछे जायेंगे कि भारत के लोग खुद को कैसे एटीएम निर्भर बना रहे हैं और उनकी भविष्य में क्या रणनीति है। अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय न्यूज़ चैनलों पर प्रधानमंत्री कम ही दिखे। दो अंग्रेजी न्यूज़ चैनलों 'टाइम्स नाउ' और नेटवर्क-18 पर दिखे।