नई दिल्ली : दुनिया को खुद में व्यस्त रहे वाले ट्विटर की हालात बेहद खस्ता है। सीएनबीसी की रिपोर्ट की माने तो ट्विटर के शेयर लगातार गिर रहे हैं और बीते एक साल में ट्विटर के शेयर 30 फीसदी से ज्यादा गिर चुके है। हालाँकि जब बीते शुक्रवार ट्विटर के बिक्री की खबर आयी तो उसके शेयरों में उछाल देखा गया और शेयर 20 फीसदी बढ़कर 22.44 डॉलर पर पहुँच गए।
खबर के अनुसार ट्विटर अपनी धीमे रेवेन्यू ग्रोथ के कारण अब ट्विटर को बेचने की सोच रहा है। कई टेक्नोलॉजी कपनियां से साथ इसके सौदे की बातचीत भी चल रही है।
रिपोर्ट की माने तो ट्विटर अपनी सेल्स और यूजर बेस नहीं बढ़ा पा रहा है। इस क़्वार्टर में ट्विटर का रेवेन्यू वॉल स्ट्रीट के अनुसार 59 करोड़ डॉलर से 61 करोड़ डॉलर रहा। जानकारों की माने तो यह बीते क़्वार्टर से 67.81 करोड़ डॉलर कम हैं। जबकि ट्विटर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,600 करोड़ डॉलर के करीब पहुंच गया है। वहीं, दिसंबर यह आंकड़ा 4,000 करोड़ डॉलर था।