नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनावो में ग्रेस मार्कस से भी पास नहीं हो पाई. आप ने गोवा की 40 सीटों में से कुल 39 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे . एक ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था . जिनमें से उसके 38 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. वहीं पंजाब में भी 27 विधासभा हलकों में पार्टी का बुरा हाल रहा . यहां भी उम्मीरवार अपनी जमानत तक न बचा सके.
गोवा चुनाव नतीजों के बाद अपनी हार स्वीकार करते हुए 'आप' प्रवक्ता एश्ले रोजारियो ने कहा, 'पार्टी का लक्ष्य कभी भी बेईमानी से जीत हासिल करना नहीं रहा था. जनता ने जो भी नतीजे दिए हैं हम उनका स्वागत करते हैं और जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई देते हैं.'
इन हलकों में हुई ‘आप’ प्रत्याशियों की जमानत जब्त
अबोहर, अजनाला, अमृतसर सैंट्रल, अमृतसर ईस्ट, अमृतसर नॉर्थ, भोआ, दसूहा, डेरा बाबा नानक, दीनानगर, फतेहगढ़ चूडिय़ां, फाजिल्का, जालंधर सैंट्रल, फिरोजपुर सिटी, जालंधर नॉर्थ, जालंधर वैस्ट, गुरदासपुर, गुरुहरसहाय, खेमकरण, मजीठा, लम्बी, मालेरकोटला, मुकेरियां, पठानकोट, पट्टी, कादियां, राजासांसी तथा सुजानपुर हलकों में पार्टी को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा
विजय की तैयारियां कर ली गई थी..
हालांकि, इन दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी अपने दावे पर खरा नहीं उतर सकी. पंजाब में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, वहीं गोवा में भी हालात खराब रहे.