नई दिल्लीः चीन की आधिकारिक मीडिया ने अमेरिका को युद्ध की चेतावनी दे दी है। कहा है कि यदि अमेरिका दक्षिण चीन सागर में बीजिंग द्वारा बनाए गए कृत्रिम द्वीपों तक पहुंचने से उसे रोकता है तो भयंकर युद्ध हो सकता है। एक दिन पहले ही अमेरिका में विदेश मंत्री पद के लिए नामित रेक्स टिलरसन ने कहा था कि वाशिंगटन को चाहिए कि वह बीजिंग को द्वीपों तक पहुंचने से रोके।
चीन के अखबार ने कहा
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स न की संपादकीय का शीर्षक रहा-क्या टिलरसन की धमकी सिर्फ सीनेट के लिए धोखा है। इस शीषर्क के तहत लिखे गए अपने तीखे संपादकीय में कहा है कि रेक्स टिलरसन की ओर से बयानबाजी का उद्देश्य सीनेट सदस्यों का समर्थन जुटाना और जानबूझकर चीन की ओर कठोर रुख दिखाकर नियुक्ति की मंजूरी पाने की संभावनाएं बढ़ाना था।’’
रेक्स टिलरसन ने सीनेट से क्या कहा
विदेश मंत्री के पद पर नियुक्ति की मंजूरी के लिए सुनवायी के दौरान रेक्स टिलरसन ने सीनेट से कहा था कि दक्षिण चीन सागर में चीन द्वारा द्वीपों का निर्माण ‘‘रूस का क्रीमिया पर नियंत्रण करने के समान है।’’ खबरों के अनुसार, उन्होंने कहा था कि अमेरिका की नयी सरकार चीन को स्पष्ट संदेश भेजेगी कि ‘‘पहली बात द्वीपों का निर्माण बंद होगा और दूसरा उन द्वीपों तक आपकों पहुंचने की अनुमति नहीं होगी।’’