संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने चीन, अमेरिका, उत्तर कोरिया, मिस्र, भारत, ईरान, इजरायल और पाकिस्तान से परमाणु परीक्षणों पर रोक लगाने के लिए एक समझौता करने का अनुरोध किया है. वर्ष 1996 में 160 से अधिक देशों ने व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सीटीबीटी) को स्वीकृति दी थी. तब से भारत, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण कर रहे हैं. इस महीने उत्तर कोरिया ने पांचवां और सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण किया.
पन्द्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने आज अमेरिका द्वारा तैयार मसौदे के प्रस्ताव को पेश किया जिसके पक्ष में 14 वोट पड़े जबकि मिस्र ने मतदान में भाग नहीं लिया. हालांकि यह मसौदा किसी भी कानूनी दायित्व को लागू नहीं करता है लेकिन राजनीति क तौर पर परमाणु परीक्षण संबंधी संधि को लागू करने पर जोर देता है.
संयुक्त राष्ट्र का यह प्रस्ताव सभी देशों से परमाणु परीक्षण से दूर रहने की अपील करता है. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन ने कहा है कि वह संधि को स्वीकृति देगा. हालांकि अमेरिका के कई सांसदों विशेषकर रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर करने पर विरोध जताते हुए कहा कि यह अमेरिका के सुरक्षा विकल्पों को सीमित कर देगा.