दिल्ली : दिल्ली में दिवाली से पहले जहरीली होती हवा पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिल्ली के पांच स्थानों कश्मीरी गेट, आनंद विहार, सराय काले खां, आईआईटी, और आईटीओ पर एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे. एक जगह पर मिस्ट फाउंटेन टेक्नोलॉजी लगाकर 45 दिनों तक इसका असर जांचा जाएगा.
दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 'मिस्ट फाउंटेन टेक्नोलॉजी में फाउंटेन से पानी निकलता है और वह आसपास के प्रदूषण को अपने अंदर खींच लेता है. इससे आसपास का प्रदूषण कम होता है. दिल्ली सरकार इसको IIT और NIRI के सहयोग से इस तकनीक का इस्तेमाल करेगी.
आंकड़ो में देखिए जिस पीएम 2.5 का स्तर 60 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होना चाहिए वह आनंद विहार पर 10 गुना ज्यादा पीएम 584 है. इसका स्तर आरके पुरम में 466, और मंदिर मार्ग पर 343 तक पहुंच गया है. जो पीएम 10 सौ माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए वह आनंद विहार में 857, आरके पुरम में 999 और मंदिर मार्ग पर 531 तक जा पहुंच गया है.