नई दिल्लीः भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख होने के मौके का चीन ने फायदा उठाने की सोची है। भारत पर दबाव बनाने के लिए उसने पाकिस्तान को मदद करने की तैयारी की है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने कहा है कि-अगर कोई विदेशी हमला हुआ तो हम पाकिस्तान को पूरी मदद करेंगे। यही नहीं कश्मीर विवाद पर चीन पाकिस्तान के साथ खड़ा है।
मीटिंग में हुआ फैसला
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन के कॉन्सुल जनरल बोरेन ने पंजाब प्रोविंस के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ लाहौर में हुई बैठक में यह आश्वासन दिया। मीटिंग के बाद चीफ मिनिस्टर ऑफिस की ओर से प्रेस रिलीज जारी हुई। इसमें कहा गया कि चीन ने कश्मीर विवाद पर पाकिस्तान के साथ होने की बात कही है।
बैठक में पाकिस्तान और चीन के बीच इकोनॉमिक कॉरिडोर के कई प्रोजेक्टस पर भी बात हुई।
उड़ी हमले के बाद से गहराई युद्ध की आशंका
बीते 18 सितंबर को उड़ी सेना के कैंप में हुए हमले में 18 भारतीय सैनिक शहीद हुए। आतंकियों के पास पाकिस्तान की मुहर लगे सामान बरामद हुए। जिस पर भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तान पर हमले का आरोप लगाया। उधर पाकिस्तान ने इसे निराधार करार देते हुए कहा कि भारत की पुरानी आदत है ऐसे आरोप लगाने की।