shabd-logo

चोको : नॉएडा में

24 सितम्बर 2021

20 बार देखा गया 20

चोको  को छोड़  कर हम नॉएडा आ गए थे क्यूंकि अब शादी के लिए ली हुई छुट्टिया भी ख़तम हो गयी थी  और  काम  पर भी वापिस जाना था. घर पर   फ़ोन से अक्सर बातें  हुआ करतीथी पर चोको उसका हिस्सा नहीं थी. फिर एक दिन पापा  ने कहा की जब तुमलोगो का फ़ोन आता है और वीडियो पर तुम लोगो की आवाज़ सुनती है तो पास आ जाती है और सुनने कीकोशिश  करती है चोको.  तब ये बात सिर्फ  कहने वाली लगी पर आज जब उसे याद  करती हु तो लगता है की सच में जानवरो में भी हम जैसी ही भावनाये होती हैं, वो भी चाहते हैं की जिससे वो सबसे ज्यादा प्रेम करते हैं वो भी उन्हें वैसे ही प्रेम करे.

कभी कभी उसे वीडियो में दिखा दिया जाता पर टेक्नोलॉजी किसी श्वान के लिए तो  दूसरी ही  दुनिआ की चीज़ हो जैसे.

हमारी आवाज़ सुनती तो  देखने  लगती कि   कहाँ से आ रही हैआवाज़   ,   हमआस पास तो नहीं,  और आवाज़ आ रही है तोखुशबु  क्यों नहीं रही .  उसकेचेहरे पर किसी अबोध बालक से भाव होते, जैसे उसे कह दिया हो की कान कौव्वा ले गया और वो बच्चा कान को नहीं बल्कि कौव्वे को खोजने लगता.

उसकी इन्ही सब हरकतों को देख कर ही तो उस पर और भी प्रेम उमड़ पड़ता.  

 अमित को अचानक  काम से घर जाना था औरमेरे  पास छुट्टिया थी नहीं  तो उन्होंने अकेले जाना ही तय किआ. घर जाके देखा तो चोको बीमार पड़ी हुई थी , न ठीक से चल पा रही थी और चेहरे पर उदासी छायी थी.  अमित ने पूछा की इसे डॉक्टर को क्यों नहीं दिखाया, माँ ने कहा  की  एक दो दिन से ही है.  और कोई डॉक्टर   जल्दी से घर नहीं आता, फिर अमित उसे  दिखने क  लिए ले गए. पता चला की उसे आर्थराइटिस हो गया  है.  जो की उसकी उम्र में आमतौर पर कुत्तो को हो जाता है . 

कुछ दवाइया दी गयी और डॉक्टर ने एक नसीहत भी दी की ये बीमार से ज्यादा दुखी लगती है ,  कोई  खास वजह ??वजह तो थी ही, घर में उसे दो वक़्त खाना पानी तो मिल जाता पर हर समय का लाड तो नहीं मिलता था. और ये  बात तो मैं अनुभव से कह सकती हु की दुनिआ का हर प्राणी प्रेम का भूखा होता  है.  चोको को डॉक्टर के क्लिनिक से घर लाते लाते अमित ने सोच लिया था की अब वो चोको को नॉएडा लेते चलेंगे. 

घर पहुंचे और सबसे पहले तो येविचार कियागया की अब चोको को नॉएडा लेकर कैसे जाया जाए?  ट्रैन  में तो नहीं ले जा सकते. चोको खुद भी डर जाएगी , और सहयात्रियों  का खौफ अलग . अमित ने अपने ट्रैन की टिकट कैंसिल की और एक टैक्सी बुक कर ली.  

दूसरे दिन टैक्सी में एक तरफ से चोको को बिठाया गया और उसके बाजू में बैठे अमित खुद . उसे सँभालते हुए ,  सहलाते हुए . ऐसा नहीं था की उसे कार की सवारी नहीं पसंद थी पर ये  पहली बार था जब अमित ड्राइव नहीं कर रहे थे. उसे लगा   की कहीं उसे छोर की आने के कवायद तो नहीं चल रही.   थोड़ी देर वो शीशे से बाहेर झांकती रही और फिर जब थक गयी  तो सो गयी अमित की हीें  गोद  में  सर रखकर.                                 

                 

प्रशाली जैन की अन्य किताबें

निःशुल्कक्रिप्टो - करेंसी  - shabd.in

क्रिप्टो - करेंसी

अभी पढ़ें
निःशुल्कचोको  - shabd.in
निःशुल्ककविताएं जो मन में बस गयी  - shabd.in

कविताएं जो मन में बस गयी

अभी पढ़ें
निःशुल्कप्रशाली जैन  की डायरी - shabd.in

प्रशाली जैन की डायरी

अभी पढ़ें
पुस्तक प्रकाशित करें

अन्य अन्य की किताबें

निःशुल्कबुक  - shabd.in
यतीश
निःशुल्कHamari Dharti - shabd.in
यतीश
निःशुल्कअमेरिकी बैंक की विफलता - shabd.in
Neeraj Agarwal

अमेरिकी बैंक की विफलता

अभी पढ़ें
निःशुल्कशेरो-शायरी - shabd.in
Pradeep Tripathi

शेरो-शायरी

अभी पढ़ें
निःशुल्कजिंदगी - shabd.in
रिया सिंह सिकरवार " अनामिका "

जिंदगी

अभी पढ़ें
निःशुल्कबीते हुए लम्हे - shabd.in
अजय बाबू मौर्य

बीते हुए लम्हे

अभी पढ़ें
निःशुल्कलेखक...…... एक कल्पना - shabd.in
Neeraj Agarwal

लेखक...…... एक कल्पना

अभी पढ़ें
₹ 300/-इंद्रधनुष के कितने रंग  - shabd.in
डॉ. पीयूष रंजन

इंद्रधनुष के कितने रंग

अभी पढ़ें
₹ 80/-Paanch Behatreen Kahaniyan - shabd.in
Krishn Chander

Paanch Behatreen Kahaniyan

अभी पढ़ें
₹ 175/-Sonam - shabd.in
Yese Darje Thongachhi , Mahendranath Dube (Translator)

चोको

7 रचनाएँ
चोको जो मुझे शादी के बाद पतिदेव से सौगात के रूप में मिली. घर में अकेली चौपाया जंतु , पर मर्म समझने में उसकी कोई सानी नहीं. उसके साथ बिताये कुछ पल ... शब्दों में