दिल्ली एमसीडी चुनाव के ठीक एक दिन बाद ही आम आदमी पार्टी में मंथन शुरू हो गया है. सोमवार सुबह से ही मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर एमसीडी चुनाव के लिए 270 वार्डों में तैनात लगभग 300 पर्यवेक्षकों ने बैठक में हिस्सा लिया ।
मुख्य मंत्री आवास में बैठक के दौरान तमाम पर्यवेक्षकों की ग्राउंड रिपोर्ट को इकट्ठा किया गया। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के 300 सदस्यों को आब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई थी, जो दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों से खास तौर पर चुनाव में हिस्सा लेने आए थे। अरविंद केजरीवाल ने बैठक में शामिल सभी ऑब्जर्वर को संबोधित करते हुए 26 अप्रैल के चुनावी परिणाम के लिए तैयार रहने को कहा है।
आंदोलन करने को तैयार है अरविंद केजरीवाल बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों से आए उन समर्थकों को संबोधित कर रहे थे जिन्हें एमसीडी चुनाव के लिए 270 वार्डों में ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई थी। ईवीएम पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा, 'जीत या हार तो लगी रहेगी। अगर 26 अप्रैल को इस तरह के नतीजे आए, जो पंजाब, धौलपुर, भिंड जैसी बेईमानी साबित करते हैं तो हम आंदोलन से आये थे, सत्ता का सुख भोगने नहीं, वापस आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.'
परिणाम से पहले ही EVM में गड़बड़ी का आरोप बैठक के दौरान सीएम हाउस से बाहर निकले 'आप' विधायक राजेन्द्र गौतम ने 'आज तक' से बातचीत करते हुए बताया, '270 वार्डों के 300 ऑब्जर्वर की बैठक अरविंद केजरीवाल के साथ थी। पर्यवेक्षको की रिपोर्ट के मुताबिक कोठी वाले, अमीर लोग वोट नहीं करने आए और वोट करने वालों में ज्यादातर आम लोग ही शामिल थे।' राजेन्द्र गौतम ने रिजल्ट आने से पहले ही हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हुए कहा कि अगर हार होती है तो ईवीएम की गलती है, अगर बीजेपी को सीटें मिलती हैं तो साफ हो जाएगा की ईवीएम में गड़बड़ी है।
चुनाव परिणाम के बाद EVM पर तय होगी नीति आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री गोपाल राय ने भी सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद ईवीएम पर सवाल खड़ा किया। एग्जिट पोल पर जवाब देते हुए गोपाल राय ने कहा कि अगर ईवीएम की चलती है, तो जैसा एग्जिट पोल है, वैसा ही होगा. अगर जनता की चलती है तो AAP ही जीतेगी. वहीं 'आप' प्रवक्ता आशुतोष ने बताया कि 26 तारीख को एमसीडी चुनाव का परिणाम आने के बाद ईवीएम को लेकर आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा।
वास्तविकता यह है कि स्वम अरविंद केजरीवाल यह जानते है कि एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी बुरी तरह हर रही है और इसीलिए हार का ठीकरा वे अब ईवीएम पर फोड़ रहे है।