दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को मेनिफेस्टो जारी किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने इस घोषणा पत्र में दिल्ली की से तमाम वादे किये है. आप के घोषणा पत्र में दिल्ली की साफ सफाई पर खासा जोर दिया गया है.
केजरीवाल ने कहा कि हमारे मेनीफेस्टो की टैगलाइन है ‘अब हम करेंगे स्वच्छ दिल्ली’
हाउस टैक्स माफ किया जाएगा
निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा
व्यापार ियों को कन्वर्जन फीस से मुक्ति दिलाएंगे
दिल्ली में सफाई के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी
2019 तक सभी लैंड फिल को खत्म किया जाएगा
दिल्ली नगर निगम पार्किंग ठेका को माफियाओं से मुक्त किया जाएगा
सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा उन्हें सुरक्षा कीट दिये जाएंगे
तीन साल में दिल्ली को को डेंगू और चिकनगुनिया से मुक्त कर देंगे
सफाई कर्मियों को महीने की सात तारीख को मिलेगा वेतन
जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक जिन कामों के लिये MCD में घूस देनी पड़ती थी वे बिना घूस के होंगें
उन्होंने कहा कि MCD को पूरी तरह आत्मनिर्भर बनायेंगे घाटे से निकालकर लाभ में पहुँचाया जायेगा
MCD स्कूलों में नर्सरी और केजी शुरू की जाएगी, शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी
बीजेपी, कांग्रेस और स्वराज इंडिया जारी कर चुकी हैं घोषणापत्र
बीजेपी ने घोषणापत्र के लिए संकल्प पत्र जारी किया जिसमें 10 रुपए में खाना और दिल्ली की जनता पर कोई टैक्स नहीं लगाने का एलान किया है.
कांग्रेस ने एमसीडी को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने, रेहड़ी-पटरी वालों के लिए नए लाइसेंस देने के साथ एमसीडी को एडिशन रेवेन्यू जुटाने की बात कही है.
पहली बार एमसीडी चुनाव लड़ रही स्वराज इंडिया पार्टी ने पर्यावरण को घोषणापत्र में मुख्य मुद्दा बनाया है. पार्टी ने दिल्ली को साफ रखने और कूड़े की प्रॉबलम को दूर करने की बात कही है.