देहरादून : यूपी के मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि हमेशा हिंदुत्व की रही है लेकिन उनके कई कार्यों से ये बाद गलत साबित भी होती है। सीएम योगी का परिवार आज भी उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रहता है। एक रिपोर्ट के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने 1999 में पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में एक डिग्री कॉलेज शुरू किया था। अब उत्तराखड में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
महायोगी गुरुगोरखनाथ डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल मुस्लिम हैं। आफताब अहमद साल 2014 पर कॉलेज के प्रिंसिपल नियुक्त किए गए थे। उनका कहना है कि 'इस कॉलेज में जाति, धर्म और रंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं जाता। यह कॉलेज पहाड़ों के वातावरण जैसा शुद्ध है।' जिस कमरे में बैठकर प्रिंसिपल हमसे बात कर रहे थे, उसमें कई स्वतंत्रता सेनानियों और हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें दिखाई दीं।
इस कॉलेज में 150 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं, जिनमें ज्यादातर लड़कियां हैं। 2005 में कॉलेज को एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से संबद्ध किया गया था, कॉलेज में देशभर से नेट-क्वॉलिफाइड टीचर्स पढ़ाते हैं। जिले में कोई अन्य डिग्री कॉलेज नहीं है। यहां से सबसे नजदीकी डिग्री कॉलेज 50 किलोमीटर दूर ऋषिकेश में है।
योगी के छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर हैं। बिष्ट ने बताया कि कॉलेज में भेदभाव असहनीय है। यह कॉलेज मुस्लिम प्रिंसिपल की देख-रेख में है जो सबसे पहले मेरे साथ हर साल होली मनाते हैं और दिवाली के मौके पर साथ दीया जलाते हैं।