दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के 109 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद ईस्ट दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के अंदर विरोध के सुर उठने लगे है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिन कार्यकर्ताओं ने शुरूआत से पार्टी की नीव तैयार की उनको नजर अंदाज कर पार्टी के अंदर बैठे पदाधिकारियों ने उन लोगो को टिकट दे दिये है जो कांग्रेस व बीजेपी से आए है.
नाम न बताने की शर्त पर एक कार्यकर्ता ने बाताया कि पार्टी के पदाधिकारीयों ने मोल भाव कर उन उम्मीदवारों को टिकट दिये है जो चुनाव में ज्यादा से ज्यादा खर्च कर सके. कर्यकर्ता का ये भी कहना है कि लक्ष्मी नगर पूर्वाचल बाहुबल इलाका होने के बावजूद पार्टी शुरू से लेकर अभी तक पूर्वाचल के कार्यकता को नजर अंदाज करते चली आ रही है और वही नजर अंदाजगी एमसीडी मे हुये टिकट वितरण में हुई है. इससे पूर्वचली कार्यकर्ता खासे नाराज व निराश है.
कार्यकता का कहाना है कि अभी वो सभी लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे है जिसके बाद वो सड़क पर उतर कर विरोध कर सकते है. अपको बता दे कि लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंदर एमसीडी की चार सीट है.