नई दिल्ली : सात चरणों में हुआ यूपी विधानसभा चुनाव ख़त्म हो चुका है अब 11 मार्च को नतीजे आएंगे। यूपी में इस चुनाव में इस बार नेताओं जम कर रैलियां की। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक प्रधानमंत्री ने प्रचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हालाँकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस चुनाव में 23 चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इससे पहले बिहार विधानसभा चुनावों में नरेन्द्र मोदी ने 36 रैलियां की थी।
36 दिनों तक चले इस प्रचार में गठबंधन के सीएम उम्मीदवार अखिलेश यादव ने 221 चुनावी सभाओं को संबोधित किया। अखिलेश 2012 में मुलायम सिंह के रिकॉर्ड को नही तोड़ पाए। मुलायम सिंह ने उस वक़्त 300 चुनावी रैलियां की थी। मुलायम सिंह ने इस बार समाजवादी पार्टी के लिए महज चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
साल 2017 के चुनाव में अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव ने 33 चुनावी सभाओं के संबोधित किया। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने 45 चुनावी सभाओं को संबोधित किया और गुलाम नबी आज़ाद ने कुल 45 चुनावी सभाओं को संबोधित किया
इस चुनाव में बीजेपी की ओर से केशव प्रसाद मौर्या ने सबसे ज्यादा 150 चुनावी रैलियों को संबोधित किया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कुल 100 चुनावी रैलियों को संबोधित किया जबकि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी 90 चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
184 करोड़ बरामद किये गए
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में साल 2012 के मुकाबले 263 प्रतिशत ज्यादा पैसे 184 करोड़ बरामद किये गए। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक़ साल 2012 के चुनाव में 50.78 करोड़ रूपये बरामद किये गये है।
इस बार जब्त किए गए ड्रग्स और नशीले पदार्थों की मात्रा भी बढ़ गई है, लेकिन इसका मूल्य घट गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि वह चुनावों में नगदी, ड्रग्स और शराब पर रोक लगाने पर भी काम कर रहा है। उत्तरप्रदेश के चुनावों में 6,264 किलोग्राम ड्रग्स गए जिसकी कीमत 31.78 रूपये है।
महिलाएं रही वोटिंग में आगे ?
इस बार यूपी में कुल 61.18 फीसदी वोटिंग हुई, जो 2012 के विधानसभा चुनावों से थोड़ा बेहतर है। 2012 के विधानसभा चुनाव में 59.40 फीसदी वोटिंग हुई थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिला वोटरों ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोटिंग की। चुनाव आयोग की तरफ से राज्य के 7 चरणों के लिए इकट्ठा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, चुनाव में महिला वोटरों की संख्या 63.26 फीसदी रही, जबकि पुरुषों का यह आंकड़ा 59.43 फीसदी रहा।