दिल्ली : पंजाब और गोवा में तमाम राजनीति क दलों को धूल चटाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अब गुजरात में डेरा डाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मिशन गुजरात के लिए अपनी चार सदस्यीय कोर टीम को गुजरात भी भेज दिया है.
केजरीवाल की इस टीम में पंजाब चुनाव के दौरान अहम भूमिका निभा चुके पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह, पूर्व पत्रकार आशुतोष, व खोजी पत्रकारिता करने वाले आशीष खेतान और दुर्गेश पाठक है जिन्होंने दिल्ली चुनाव के साथ पंजाब चुनाव में पार्टी के लिए बेहद अहम भूमिका निभाई थी.
बताया जा रहा है इस कोर टीम के चारों नेता गुजरात को चार जोन में बांट कर एक-एक जोन की जिम्मेदारी संभालांगे, जहां पार्टी के संगठन को खड़ा करने से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत झोंकेंगे.
फिलहाल सभी नेता 26 मार्च को गांधीनगर में होने वाले अरविंद केजरीवाल की जनसभा की तैयारी में जुटे हैं. सूत्रों की मानें तो पार्टी के सभी बड़े नेता और मंत्री पंजाब के नतीजों के बाद गुजरात में स्थाई रूप से डेरा जमा लेगे.
अगर पंजाब के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आते है, तो जाहिर है पार्टी का मनोबल बढ़ेगा और गुजरात में उन्हें इसका फायदा मिल सकता है, लेकिन अगर पंजाब में आप को सफलता नहीं मिली, तो गुजरात में भी केजरीवाल के सपनों को बड़ा झटका लग सकता है.