उत्तर प्रदेश : यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही बीजेपी ने कमर कस ली हो लेकिन पार्टी चुनावी मैदान में किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर नहीं उतारेगी. सोमवार को यह जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशवप्रसाद मौर्य ने दी. उन्होंने बताया कि हम राज्य के चुनाव अवश्य जीतेंगे लेकिन चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री पद के लिये उम्मीवार नहीं बनायेंगे.
मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये मौर्य ने कहा कि अन्य राजनीति क दलों ने मुख्यमंत्री के रूप में उम्मीदवार घोषित कर दिये है, लेकिन बीजेपी अपनी नीति पर कायम रहेगी. मौर्य ने बताया कि पार्टी ने अन्य कई राज्यों में भी बगैर मुख्यमंत्री उम्मीदवारों के ही चुनाव में किस्मत आजमायी है.
हालांकि यह बात अलग है कि असम और दिल्ली में पार्टी ने मुख्यमंत्री के पद पर उम्मीदवार उतारे थे. नउन्होंने दावा किया कि यूपी में पार्टी को तीन सौ से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी. मालूम हो कि कांग्रेस ने शीला दीक्षित को बतौर मुख्यमंत्री के रूप में उम्मीदवार घोषित किया है.