दिल्ली : हर बार इतनी सीटों की जीत को लेकर आकड़ें जारी करने वाली आम आदमी पार्टी इस बार कितनी सीटों पर जीत हासिल करेगी इसका दावा नही किया है. लेकिन बीजेपी दावा कर रही है कि निगम चुनाव से पहले कराए गए आप के इंटरनल सर्वे में बीजेपी को 202 सीटें जीत रही हैं.
इस वजह से पहली बार आप ने चुनाव से पहले सर्वे जारी नहीं किया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने यह भी दावा किया कि उन्हें यह जानकारी आप के ही एक वर्कर ने दी है. बग्गा ने ट्वीट करके कहा, 'अरविंद केजरीवाल के इंटरनल सर्वे में बीजेपी को 202 सीटें मिल रही हैं. यही वजह है कि पहली बार आप अपने इंटरनल सर्वे को पब्लिक नहीं कर रही है. केजरीवाल जी डर गए हैं.'
बग्गा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि"आम आदमी पार्टी हर चुनाव से पहले यह दावा करती रही है कि वह कितनी सीटे जीतेगी. उन्होंने डीयू चुनाव से पहले भी अपना सर्वे जारी किया था."
"लोकसभा चुनाव में आप ने 100 सीटें जीतने का दावा किया था. "पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी दावा किया था कि असेंबली की 117 सीटों में से आप 100 सीटें जीतेगी." इस बार यह सीटों की संख्या क्यों नहीं बता रहे हैं?"
आप नेता ने कहा
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा, "यह सब बातें आधार हीन हैं. पिछले दो चुनावों से हमने कोई इंटरनल सर्वे नहीं कराया है एमसीडी पर बीजेपी दस सालों से काबिज है, उसने सबकुछ उसने बर्बाद करके रख दिया है और अब बहाने बना रही है."
आप पर लगातार अटैक कर रहे हैं बग्गा
बग्गा लगातार आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले कर रहे है. पिछले दिनों उन्होंने ट्वीट करके आरटीआई रिपोर्ट के हवाले से यह दावा किया था कि दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपए के समोसे खा गई है.