नई दिल्लीः यूपी, उत्तराखंड, पंजाब सहित पांच राज्यों के चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेटली कार्ड चला है। बजट में जेटली का दिमाग दिखा। उन्होंने आम आदमी को टैक्स में बड़ी राहत दी। इसका सीधा असर चुनाव वाले राज्यों में पड़ना तय है। क्योंकि आम आदमी और छोटी नौकरियों वाले लोगों की बजत अब टैक्स के रूप में सरकार के पास जाने से बचेगी। इससे एक करोड़ लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।
कितना राहत मिली
पहले ढाई लाख रुपये तक सालाना कमाई पर टैक्स की छूट थी। यह दायरा बढ़ाकर अब तीन लाख कर दिया गया है। अब पांच लाख रुपये तक की सालाना आय पर पांच प्रतिशत टैक्स ही लगेगा। इससे आम आदमी को भारी राहत मिली है।
बजट की खास बातें
2 हजार से ज्यादा रकम चेक या ड्राफ्ट से लेनी होगी
-एक पार्टी एक व्यक्ति से कैश में 2 हजार ही ले सकती है
-बॉन्ड खरीदकर राजनीति क पार्टियों को दिया जा सकता है
-राजनीतिक दलों को आयकर दाखिल करना होगा
-3 लाख से ज्यादा कैश में लेनदेन नहीं
-3 लाख से ज्यादा कैश डिजिटल से होगा
-राजनीतिक दल अब सिर्फ 2000 ही कैश ले सकती हैं, अब तक 20000 थी लिमिट
-छोटी कंपनियों को कर में राहत का ऐलान
-50 करोड़ तक सलाना टर्न ओवर वाले को देना 25 % टैक्स. बता दें कि अभी टैक्स 30 प्रतिशत देना पड़ता है
-मध्यम वर्ग को राहत, सस्ता लोन देने पर जोर
-नोटबंदी के बाद लोगों को आय ज्यादा बतानी पड़ रही है
-सस्ते घरों के लिए योजना में लाएंगे बदलाव
-भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा
-सिर्फ 24 लाख लोग 10 लाख से ज्यादा आय दिखाते हैं
-99 लाख लोगों ने 2.5 लाख से कम आय बताई
-कर चोरी का भार ईमानदार लोगों पर पड़ता है
-1.72 लाख लोगों ने 50 लाख से ज्यादा आय बताई
-टैक्स बचाने वालों की संख्या ज्यादा
-भीम एप से भुगतान को बढ़ावा दिया जाएगा
-चैक बाउंस होने पर कड़े होंगे नियम
-आर्थिक अपराधियों पर सख्त होगी सरकार