नई दिल्लीः वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरी न होने पर सुसाइड करने वाले पूर्व सैनिक राम किशन के मुद्दे पर सियासत पूरे शबाब पर है। कांग्रेस युवराज राहुल गांधी इस मौके को भुनाने से जरा भी नहीं चूकना चाहते। 48 घंटे के भीतर राहुल गांधी ने सुसाइड की सियासत में पुलिस हिरासत की हैट्रिक पूरी कर ली। दो बार वे राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में सैनिक के परिवार वालों से मुलाकात की जिद के चलते हिरासत में पहुंचे, वहीं अगले दिन गुरुवार शाम जंतर -मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च में भाग लेते समय भी राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया।
कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे थे जंतर मंतर पहुंचे थे राहुल
कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेताओं के साथ राहुल गांधी शाम को जंतर-मंतर पर पहुंचे। उनके साथ मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक की आत्मा की शांति व केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए हाथों मे ंकैंडल लेकर मार्च करते हुए इंडिया गेट की तरफ बढ़े। काफी भीड़ होने के चलते गहमा-गहमी जैसा माहौल रहा। इस बीच पुलिस ने राहुल सहित सभी कांग्रेसी नेताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया। उन्हें तीसरी बार हिरासत में लिया गया।
पहले दिन दो बार हिरासत में लेकर छोड़े गए
पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिवार के सदस्यों से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बुधवार को मिलने की कोशिश के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दो बार दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और अजय माकन सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ पुलिस वैन में बैठा दिया गया। बाद में थाने ले जाकर छोड़ा गया।