दिल्ली : कई दिनो से लापता जेएनयू के छात्र नजीब के मामले पर इस समय जेएनयू में एक कार्यक्रम का चल रहा है. जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और शशि थरूर समेत कई नेता शामिल हुए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लापता छात्र के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि पूरे देश में यह मैसेज क्लीयर है कि जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलेगा उसे मार डाला जाएगा.
इंडिया गेट पर हो प्रदर्शन
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नजीब को केवल एक मुस्लिम के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. ये युवाओं का मुद्दा है. युवाओं की बात को सामने रखनी होगी. बीजेपी वाले किसी के नहीं है हिंदुओं के भी नहीं. केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि नजीब के मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं हो रही है. केजरीवाल ने युवाओं से अपील की कि इस लड़ाई को जेएनयू से बाहर ले जाया जाना चाहिए. केजरीवाल ने युवाओं से अपील की कि इस मुद्दे पर इंडिया गेट पर प्रदर्शन होना चाहिए.
मां बोलीं- मेरा नजीब लौटा दो
जब शशि थरूर संबोधित कर रहे थे तभी वहां मौजूद नजीब की मां चिल्ला पड़ीं और कहा कि मेरा नजीब लौटा दो...थरूर ने कहा कि हम सब नजीब के साथ हैं और उसके लिए ये लड़ाई लड़ रहे हैं. गौरतलब है कि 15 नवंबर से जेएनयू का छात्र नजीब अपने हॉस्टल से गायब है. इस मामले में रिपोर्टें आईं थी कि एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं से उसकी बहस हुई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.