देहरादून: नमाज़ की छुट्टी दिए जाने की घोषणा को लेकर मचे बवाल के बीच सीएम हरीश रावत ने एकबार फिर स्थिति साफ की। उन्होनें कहा कि कैबिनेट के पूरे फ़ैसले को नहीं पढ़ा जा रहा है। नमाज़ की छुट्टी सिर्फ रमजान के दौरान होने वाली जुम्मे की नमाज़ के लिए ही दी गई है।
सीएम रावत ने यूजेवीएनएल मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान नमाज़ के अवकाश पर पूछे गए सवाल पर कड़ा एतराज़ जताया। उन्होनें कहा कि पूरा आदेश पढ़ा ही नहीं जा रहा है। कैबिनेट के आदेश, लाल काग़ज़ को सही तरह से पढ़ा ही नहीं जा रहा है। हर आदमी सिर्फ अपने मतलब की बात को पढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्पष्ट किया कि नवाज के लिए अवकाश सिर्फ रमजान के महीने में होने वाली जुम्मे की नवाज के लिए यदि कोई व्यक्ति छुट्टी मांगता है, तो उसे अतिरिक्त आधा घंटे की छुट्टी दी जाएगी। सिर्फ नवाज के लिए ही नहीं, बल्कि हर धर्म के मुख्य पर्व, पूजा अर्चना के लिए भी अवकाश व छुट्टी की व्यवस्था है। कैबिनेट के आदेश में कोई संशोधन नहीं किया जा रहा है। कहा कि कोई आधा ही आदेश पढ़ना चाह रहा है, तो उसके लिए मैं क्या कर सकता हूँ।