देहरादून: पूरे देश में वायरल होने वाली ‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है’ अगर नए नोट पर पाया गया तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों को नई करेंसी को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। केवल पेंसिल से नोट पर लिखने की छूट विशेष मौके पर मिली हुई है।
बाज़ार में आए नए 2000 और 500 रुपये के नए नोट जारी होने के कुछ ही दिनों बाद सोशल साइट्स में नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा वायरल हो गया। नई करेंसी पर भी इस तरह का प्रचार प्रसार कहीं तेज न हो जाए, लिहाजा रिजर्व बैंक ने नए सिरे से दिशा निर्देश जारी किए हैं। पीएनबी के मंडल प्रमुख अनिल खोसला ने बताया कि नई करेंसी पर कुछ भी पेन, स्याही या स्कैच से लिखने की अनुमति नहीं है।
विशेष परिस्थितियों पर कार्बन पेंसिल होगा मान्य
महज़ विशेष परिस्थितियों और कैशियर की ओर से हिसाब लगाने को कार्बन पेंसिल से लिखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि नए नोट पर कोई रंग इत्यादि लगाने पर भी उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। हालांकि पीएनबी में अभी तक ऐसा कोई वाकया पेश नहीं आया है, लेकिन उनका कहना है कि इस संबंध में सभी बैंक शाखाओं को निर्देशित किया जा चुका है।दूसरी ओर, एसबीआई के ब्रांच हेड विनय कुमार खत्री ने बताया कि आरबीआई के निर्देशों के तहत नई करेंसी पर सख्ती से इस नियम का पालन किया जा रहा है।