जमशेदपुर : जमशेदपुर के हिल टॅाप स्कूल की कक्षा 6 में पढ़ने वाली मोंद्रिता चटर्जी ने अपनी पॅाकेटमनी से शौचालय बनाने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्छता अभियान से प्रेरित हो मोंद्रिता ने अब तक अपनी गुल्लक में बचाए हुए पॅाकेटमनी से दो शौचालयों का निर्माण करवा दिया हैं.
6 में पढ़ने वाले इस बच्ची के असाधारण काम से खुश होकर सीएम रघुवर दास ने कहा, मैं अत्यंत खुश हूं कि ए स्कूल की लड़की ने अपने पॅाकेटमनी टॅाइलट निर्माण में लगाई. वबह हम सभी के लिए प्रेरणा हैं सीएम रघुबर दास ने लोगों सो मोंद्रिता से प्रेरणा लेने को कहा.
मोंद्रिता के पिता एक निजी हेल्थ केयर सेंटर में काम करते हैं उनकी माने तो उनकी बेटी साफ-सफाई को लेकर काफी सजग रहती है. बता दें कि स्वच्छती में मोंद्रिता के योगदान को देखते हुए राज्य सरकरा की तरफ से उन्हें सैनिटेशन सर्टिफिकेशन भी मिला है.
2014 दिंसबर से बचा रही थी पॅाकेटमनी
मोंद्रिता ने कहा कि वह 2014 के अंत से अपनी पॅाकेटमनी बचा रही थी . उन्होने कहा कि 12 महीनों में मैंने 24 हजार रुपये बचाए. इसमें से मैंने पोटइसमें से मैंने पोटका ब्लॉक में टॉइलट बनवाया।' मोंद्रिता ने आगे कहा, 'मैं ऐसा आगे भी करती रहूंगी और बाकियों को भी इस तरह की मुहिम में शामिल होने को कहूंगी।'