नई दिल्ली : मिलिए कमांडो ट्रेनर शिफुजी से ..शिफुजी पिछले 20 सालों से बिना किसी फीस के देश की सेवा कर रहे है और भारतीय सशस्त्र सेनाओं के उत्कृष्ट और सबसे घातक कमांडोज समेत 7 देशों के सर्वश्रेष्ठ कमांडोज को ट्रेनिंग देते हैं. इतना ही नहीं बल्कि बॅालीवुड के लगभग सभी टॅाप स्टंटसमैन को शिफूजी ट्रेनिंग दे चुके है .
शिफुजी सन्नी देओल से लेके टाइगर श्रॉफ तक को ट्रेनिंग दे चुके हैं. शिफुजी मध्यप्रदेश के जबलपुर से हैं और फिल्मों में चीफ एक्शन डिजाइनर है . 40 साल के शिफूजी कमाल आर्मी के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनते है देखिए पाकिस्तान को कैसे दी चैतावनी इस कमाल के शख्सियत ने.... इस वीडियो को बीना एडटिंग के हम आपके सामने पोस्ट किया है. इसमें दिए गए गाली से इंडिया संवाद का कोई संबंध नहीं है