नई दिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। अमृतसर के वाघा बॉर्डर पर रविवार शाम पाकिस्तानियों ने भारतीय दर्शकों पर पत्थरबाजी की। पाकिस्तान के लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाए गए और अपशब्द भी कहे। लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। मौजूदा लोगों के मुताबिक पाकिस्तान के लोगों ने भारतीय दर्शकों की गैलरी की तरफ पत्थर फेंके और कश्मीर का नाम लेकर नारे लगाए। हालांकि किसी को चोट नहीं लगी। बता दें 29 सितंबर को बीएसएफ ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी पहले कैंसल कर दी थी। जिसके बाद उसे दोबारा 2 अक्टूबर को शुरू किया गया।
1959 में शुरू हुई थी 'बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी'
भारत-पाकिस्तान की सीमा पर 'बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी' वाघा बार्डर पर 1959 में शुरू हुई थी। इस परम्परा के अनुसार हर शाम दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज उतारे जाते हैं। बंटवारे के बाद से सालों से तनावपूर्ण माहौल के बीच इस दिखावटी दोस्ती का प्रदर्शन होता है।