नई दिल्ली : नोटबंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच टकराव और भी तेज हो गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद तपस पॉल को गिरफ्तार किया है। तपस पॉल पर आरोप है कि उन्होंने चिटफंड कंपनी रोजवैली से पैसे लिए। गौरतलब है कि रोजवैली कंपनी पर आरोप है उसने सेबी की अनुमति के बिना 2011 से 2013 के बीच अवैध तरीके से लोगों से पैसा इकट्ठा किया।
चिटफंड के काम में रोजवैली ने 27 कंपनियां बनाई थी, कुछ दिन पहले प्रवतन निदेशालय ने रोजवैली पर छपेमारी भी की थी। रोज वैली के सीएमडी गौतम कुंडू के कई राजनीति क दलों से भी करीबी रिश्ते बताये जाते हैं। सीबीआई ने पॉल और उनकी पत्नी नंदिनी को कोलकाता स्थित सीबीआई कार्यालय में चार घंटे तक पूछताछ की।
ख़बरों की माने तो बताया जाता है कि कुंडू ने टीएमसी के शीर्ष नेताओं के साथ करीबी संबंध बनाए थे। फिर इन संबंधों का इस्तेमाल कर उन्होंने बाजार से 1500 करोड़ रुपये इकट्ठे किए. इसके अलावा उसने फिल्मों (टॉलीवुड) में भी काफी पैसा निवेश किया था। जांच एजेंसी के मुताबिक पॉल इस कंपनी से संबंधित मीडिया कंपनी ‘ब्रांड वैल्यू कम्यूनिकेशन’ में निदेशक थे और उनकी पत्नी यहां वरिष्ठ कर्मचारी थीं।