नई दिल्ली : कांग्रेस अपनी खोई हुई ताकत को यूपी में फिर से हासिल करने की मशक्कत शुरू कर चुकी है. जिसके चलते कांग्रेस यूपी के सभी यूनिवर्सिटी और डिग्री कालेजों में संपर्क करने के लिए कमर कस चुकी है. दरअसल कांग्रेस यूपी में अपनी भंग की जा चुकी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) को फिर से जिंदा करने का मन बना चुकी है.
विकास के माडल की तलाश है युवाओं को
यूपी के दौरे पर आयीं एनएसयूआई की राष्ट्रीय सचिव और मुम्बई के सोमैया कालेज की महामंत्री सुरभि द्विवेदी ने 'इंडिया संवाद' से एक बातचीत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र पिछले 8 महीने से वह उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने बताया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों से बात करने के बाद यह नतीजा निकला है कि वह राजनीति में पूरी तरह से न्यूट्रल हैं और गाय और चाय की चर्चा से ऊब चुके हैं वह उसका साथ देना चाहते हैं जिसके पास नारे नहीं विकास का माडल हो.
छात्रसंघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई क्लार्गि प्रदर्शन
सुरभि ने बताया कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी युवाओं पर सबसे ज्यादा विश्वास करेगी और युवक कांग्रेस से जुड़े युवाओं को भी टिकट देगी और एन.एस.यू.आई. से जुड़े युवाओं को भी चुनाव लडायेगी. सुरभि ने बताया कि एन.एस.यू.आई. छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बना रही है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों में लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग नियम हैं. एन.एस.यू.आई. एक जैसे नियम बनाने के लिए भी संघर्ष करेगी.
बीएचयू में लड़कियों को रात में मोबाइल अलाऊ नहीं
सुरभि ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में लड़कियों को सुरक्षा की ज़रुरत है. बीएचयू में लड़कियों को रात 8 बजे के बाद मोबाइल अलाऊ नहीं है. वहां रात को पढ़ाई करने वाली लड़कियों को अव्यवहारिक माना जाता है.