दिल्ली : सीएम अरविंद केजरीवाल आज एक दिन के पंजाब दौरे पर हैं. केजरीवाल जब आज अमृतसर पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनका स्वागत काले झंडों से किया गया. पंजाब महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ममता दत्ता और उनके समर्थकों ने केजरीवाल के काफिले को काले झंडे दिखाए.
ममता दत्ता ने कहा, ”प्रदर्शन केजरीवाल की पार्टी के नेताओं नें उन नेताओं के खिलाफ किया है जिन पर लगातार महिलाओं के शारीरिक शोषण के इल्जाम लग रहे हैं लेकिन केजरीवाल सब कुछ जानते हुए भी कोई कार्रवाई करने को तयार नहीं हैं.”
एक दिन के पंजाब दौरे पर पर आए केजरीवाल उन्हें जालंधर में अग्रवाल समाज के एक कार्यक्रम में शिरकत करनी है. इन लोगों के विरोध के चलते पुलिस ने केजरीवाल के काफिले को वहां से निकाला. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की गाड़ी के आगे आकर उसे रोकने की कोशिश की लकिन केजरीवाल के ड्राइवर ने गाड़ी को भगा लिया.