नई दिल्ली : शारदा घोटाले के आरोपी और तृणमूल कांग्रेस नेता मदन मित्रा को रविवार को पीठ में गंभीर दर्द की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पीठ में दर्द बढ़ने के बाद मित्रा अस्पताल में भर्ती
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि मित्रा पिछले एक सप्ताह से सर्दी और गले में संक्रमण के साथ-साथ पीठ में दर्द की परेशानी से जूझ रहे थे.मित्रा के एक रिश्तेदार ने बताया, ‘‘पीठ की दिक्कत रविवार को सुबह से और बढ़ गयी और चिकित्सकों ने अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी. इसके लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया.’’ उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें फिलहाल राहत के लिए कुछ दवाएं दे दीं हैं और जरूरी मेडिकल जांच की जा रही है.
क्या बीमारी है मित्रा को ?
बहरहाल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मित्रा को क्या परेशानी है. तृणमूल नेता को विशेष अदालत ने गत सितंबर में जमानत दी थी. उन्हें शारदा घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तारी के 21 महीने बाद जमानत दी गई थी. उन्हें 12 दिसंबर 2014 को गिरफ्तार किया गया था.