नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बादली की रैली में बोलते हुए घोषणाओं की झड़ियां लगा दी। गुड़गांव के फरूखनगर से झज्जर होते हुये दादरी तक नई रेलवे लाईन बिछवाई जायेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बादली में इसकी घोषणा की है। कृशि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के विधानसभा क्षेत्र में मोटा जोटा रैली में मुख्यमंत्री ने घोषणाओं का भी मोटा जोटा मारा है। मुख्यमंत्री ने नये साल में 22 जनवरी को एक साथ प्रदेश में 22 नये मैडिकल कॉलेजों के शुरूअात कराने की बात कही है।
मुख्यमंत्री ने बाढ़सा एम्स को दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने के लिये 550 करोड़ की लागत से 20 किलोमीटर लम्बी सड़क बनाने की घोषणा भी की है। मोटा जोटा रैली में मुख्यमंत्री ने बादली उपमंडल के लिये 8 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बादली के बाढ़सा में बन रहे एम्स और नेशनल कैंसर संस्थान को दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से एम्स तक 20 किलोमीटर लम्बी सड़क बनाई जायेगी जिस पर 550 करोड़ की लागत आयेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले एक साल में केएमपी भी बनकर तैयार हो जायेगा और उसके दोनों तरफ औद्योगिक क्षेत्र के साथ नये बाजार भी बसाये जायेंगे जिससे इलाके का विकास दिल्ली की तर्ज पर होने लगेगा।