नई दिल्ली : कस्टम अधिकारियों ने दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से एक व्यक्ति को 2.77 करोड़ की विदेशी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि यह व्यक्ति दिल्ली से हांगकांग जाने की फिराक में था और वह विमान में चढ़ने वाला था तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
IGI एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों द्वारा बैगों की जाँच के दौरान उन्हें मिश्रित मुद्राएं मिली, जिसमे 340000 अमेरिकी डॉलर, 14000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर, 82500 क़तर रियाल, 8500 UAE दिरहैम, और 100000 येन बरामद किये गए, इन करेंसी को कस्टम एक्ट 1962 के तहत जब्त किया गया।
इससे पहले इसी साल जून में आइजीआइ एयरपोर्ट पर दो लाख से ज्यादा के रियाल बरामद किये गए थे। इसी साल फेक इंडियन करेंसी नोट (एफआईसीएन) के अध्यन में पता चला कि देशभर में 400 करोड़ रुपए मूल्य के नकली करेंसी नोट सर्कूलेशन में हैं।