दिल्ली : दिल्ली सरकार की आज हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. सरकार ने कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया कि MDMC के अंर्तगत रहने वाले लोगों को 20 हजार लीटर पानी फ्री मिलेगा. अब तक लुटियन जोन के लोगों को ये सुविधा नहीं मिल रही थी.
केजरीवाल ने कहा जिस तारिख से बाकि दिल्ली को फ्री पानी मिला है. उसी पॉलिसी के तहत NDMC के इलाकों में भी फ्री पानी मिलेगा, और पिछले बिलो का रिफंड किया जाएगा.
आज हुई कैबिनेट बैठक मे दिल्ली सरकार ने एक और अहम कदम उठाते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों को नियमित करने का भी फैसला लिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक एक कैबिनेट मीटिंग कर इस प्रोपेजल को मंजूरी दे दी है. मीडिया की खबरों के मुताबिक सभी डिपार्टमेंट्स कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स का प्रोपोजल भेजेंगे जिसके बाद इन्हें पक्का करने की प्रोसेस शुरू होगी.