नई दिल्ली : क्रिकेट के जानकारों ने एक ऐसा विश्लेषण किया है जिसमे क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी चुननी थी। इसी खोज में 37 सदस्यों के एक पैनल ने वीवीएस लक्षमण की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल ी गई साल 2001 में 281 रनों की पारी को सदी की सर्वश्रेष्ठ पारी घोषित कर दिया। इस पैनल ने 1 जनवरी, 2000 से लेकर 2016 तक की टॉप 10 पारियों को इसके लिए चुना था। क्रिकेट जानकारों के इस पैनल में राइटर्स, लेख क और प्रसारणकर्ता शामिल थे।
इस पैनल ने इसके अतिरिक्त जिन पारियों को चुना उनमे राहुल द्रविड़ की 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन की पारी और 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 233 रन की पारी को टॉप-20 में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त वीरेंद्र सहवाग की पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेली गई 309 रन की पारी को भी टॉप-20 पारियों में शामिल किया गया है।
वीवीएस लक्षमण की जिस पारी को सदी की सर्वश्रेष्ठ पारी चुना गया वह साल 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डेंस में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए और भारत की पहली पारी इसके जवाब में 171 रनों पर सिमट गई थी। इस टेस्ट में भारत को 274 रनों से फ़ॉलोआन का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में लक्ष्मण तीन नंबर आये और राहुल द्रविड़ के साथ ३७६ रनों की साझेदारी की।