नई दिल्ली : बसपा की आज़मगढ़ में रविवार को हुई रैली में हुंकार भरते हुए मायावती ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि रिजेकटेड माल को अपना रही है बीजेपी. उन्होंने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की दूसरी 'सर्वजन हिताय' रैली में बसपा की कमजोरी बने मुद्दों पर अपनी भड़ास निकालते हुए रविवार को पूर्वांचल में आयोजित इस रैली को समुद्री रैली बताया.
स्वामी और बृजेश बसपा के रिजेकटेड माल : माया
आज़मगढ़ में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए सबसे पहले उन्होंने बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता स्वामी प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक को बसपा का रिजेकटेड माल बताया. बसपा सुप्रीमों ने कहा की यूपी में बीजेपी की हालात इतनी खस्ता हाल है कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बसपा के रिजेकटेड माल के गले में अपनी पार्टी का पट्टा डाल रहे हैं. उन्होंने पार्टी छोड़कर गए उन नेताओं का भी आभार व्यक्त किया, जो व्यक्तिगत और परिवार के वाद में पार्टी छोड़कर गए हैं.
बसपा छोड़कर जाने वालों को नहीं मिलेगी जगह
बहनजी के मुताबिक जो लोग गए हैं, उन्हें अब कभी इस मूवमेंट में जगह नहीं मिलेगी.बसपा राजनीति क मूवमेंट के साथ मिशनरी मूवमेंट भी है. बसपा छोड़कर जाने वाला अकेला ही जाता है, उनके फॉलोवर नहीं जाते. मायावती ने ऐलान किया कि बीएसपी को छोड़कर गए, बिकाऊ किस्म के लोगों को बसपा आगे कभी टिकट नहीं देगी. मायावती ने कहा कि पार्टी छोड़कर गए लोग टिकट बेचने का झूठा आरोप लगाते हैं और मीडिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, माहौल लंबे समय तक बनाए रखते हैं और बसपा के खिलाफ साजिश रचते हैं.
टिकट बेचने का आरोप झूठा : माया
मायावती के मुताबिक के षड्यंत्र के तहत तिलक तराजू और तलवार के नारे को बसपा से चिपकाया जा रहा है और फिर से झूठे नारे को हवा दी जा रही, ये नारा कभी बसपा ने नहीं दिया. मायावती ने कहा कि अगर बसपा में भगदड़ है, बसपा कमजोर है, तो टिकट खरीदने के लोग करोडों रुपए क्यों देंगे, ये सब झूठा प्रचार है.
जोश में होश न खोने की अपील
मायावती ने कहा की दयाशंकर की तरह आगे भी उन पर हमले हो सकते हैं. उन्होंने पार्टी के लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि जोश में होश खोने की जरूरत नहीं है. ऐसे मामले पर उत्तेजित होने की बजाय कानूनी लड़ाई लड़ें. आसमान पर थूकने से खुद पर ही पड़ता है.
बीजेपी का बिहार की तरह यूपी में होगा हाल
मायावती ने कहा कि बिहार के पैटर्न पर ही यूपी में भी बीजेपी चल रही है, इनकी हालात खराब है. इसलिए रिजेकटेड माल को टिकट के नाम पर बुलाया जा रहा है. बीजेपी रिजेक्टेड माल को अपने यहां ले रही है क्योंकि इनके पास अपना कोई नेता नहीं है. बिहार में जो इनका हश्र हुआ है, वही हाल यूपी में होगा.
सरकार बनी गुंडा-माफिया होंगे जेल में
मायावती ने कहा कि अगर BSP की सरकार यूपी में आई, तो गुंडा-माफिया जेल जाएंगे. कब्जे वाली जमीन छुड़ाई जाएगी, बदले गए पार्क और संस्थानों के नाम को फिर से वापस लाया जाएगा. आजमगढ़ में दहाड़ते हुए मायावती ने कहा कि उन अफसरों और पुलिस अधिकारियों की खैर नहीं, जो इस गुंडा और माफियाराज को आश्रय दे रहे हैं. यूपी में गुंडों और असामाजिक तत्वों के अपराध चरम सीमा पर हैं. मथुरा, बुलंशहर की घटनाओं को भुलाया नहीं जा सकता. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, कोई दिन ऐसा नहीं जब महिलाओं की आबरू न लुटती हो. यूपी में अपराधियों का जंगलराज है