नई दिल्ली : बांग्लादेशी क्रिकेटर शब्बीर रहमान के एक विज्ञापन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बैन कर दिया है. रहमान के इस विज्ञापन को धार्मिक रुप से रुढिवीदी लोगो ने काफी विरोध किया है शब्बीर के इस विज्ञापन को अश्लील बताते हुए सोशल मीडिया पर रोक लगाने की मांग की . बोर्ड ने लोगो के भावना को देखते हुए इसपर बैन लगा दिया हैय
इस एड में उभरते क्रिकेटर शब्बीर रहमान दिख रहे है. इस वीडियो के शुरुआत में शब्बीर के मिसिंग होने की खबर से होती है फिर पुलिस डेस में मॉडल नाइला नईम वहां पहुंचती हैवो शब्बीर के घर जाती है यहां शब्बीर अपने घर में नॉन अल्कोहलिक माल्ट बेवरेज ऑस्कर को हाथ में पकड़े हैं फिर ये मॉडल सेक्सी अंदाज में शब्बीर को हथकड़ी पहनाती है और कहती है 'ऑस्कर को पाने के लिए थोड़ा एकांत तो चाहिए ही.